Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में शिवानी ने खोली सबकी पोल..

Big Boss OTT 3: बिग बॉस सीजन 3 को शुरू हुए एक सप्ताह भी नहीं बीता है और घरों के झगड़ा शुरू हो गए हैं साथ ही इस शो में शिवानी ने बिग बॉस के घर में ही सबकी पोल खोल दी है शिवानी ने इस बार बिग बॉस सीजन 3 में कड़ा मुकाबला देखने के लिए मिलेगा क्योंकि इस बार सीजन में सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग एंजॉय करने वाले युटयुबर्स शिवानी ने एंट्री ले ली है और सब की पोल खोल दी है |

कौन है शिवानी?

शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के अरयारी गांव की रहने वाली हैं और पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह अपने गांव में रहकर ही मजेदार रील्स बनाती हैं, जिनमें कॉमेडी भी होती है। इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उनके 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियो ब्लॉग्स काफी पसंद किए जाते हैं, तभी तो एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज हैं।

शिवानी ने खोली सबकी पोल

शिवानी ने बिग बॉस के घर में जाते ही सबकी पोल खोल दी है क्योंकि शिवानी ने जाते ही सबको एंटरटेनमेंट कराया है और सभी को अपने टैलेंट के दम पर सभी को इंजॉय करवाया है और सभी को हंसाया है इस बार लगता है कि शिवानी ने बिग बॉस का विनर जरूरी बनेंगे |

बिग बॉस के घर में शिवानी ने खोली सबकी पोल
Image Source : Social media

घर में अनजान, बाहर से पहचान

बीते कुछ दिनों में अरमान मलिक से लड़ाई के दौरान शिवानी कुमारी ने कहा था कि बिग बॉस के  घर के अंदर के किसी कंटेस्टेंट को नहीं जानती है लेकिन अब वह खबर आ रहा है कि उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें शिवानी और अरमान साथ नजर आ रहे हैं यह वीडियो दो साल पुराना है और इसमें खुद शिवानी अपनी यूट्यूब चैनल में अपलोड भी किया है तथा फोटो के साथ ट्वीट में यह भी लिखा है कि शिवानी कुमारी 2 साल से अरमान पायल और कृति को जानती है  और यह शिवानी कुमारी जानबूझकर बिग बॉस के घर में बिल्कुल अनजान होकर ऐसा बर्ताव कर रही है यह बात आज बिग बॉस के घर में या पोल खुल गई है |

Read Also :

Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस, 

अंजली अरोरा सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल

Leave a Comment