1997 में रिलीज हुई Sunny Deol इस सुपरस्टार फिल्म बॉर्डर को आज 13 जून को 27 साल पूरे हो गए हैं जो कि इस बॉर्डर फिल्म में लोगों का प्यार जबरदस्त देखने के लिए मिला था साथ ही इसी मौके का इंतजार करते हुए आज 13 जून को इस खास मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है
दरअसल गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर Border 2 का अनाउंसमेंट शेयर करते हुए दिया है कि इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़ी की जानकारी दी है तो आईए जानते हैं विस्तार से…
आपको बका दें कि बॉर्डर 2 जेपी दत्ता की 1997 की हिट वॉर ड्रामा बॉर्डर का सीक्वल है. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बनी इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, कुलभूषण खरबंदा और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया है.
इस फिल्म के डायरेक्शन से लेकर कहानी और स्टारकास्ट जबरदस्त था जो कि इस फिल्म में लोगों द्वारा काफी प्यार मिला थाऔर आज 27 साल पूरे हो जाने के खुशी में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 का अनाउंसमेंट कर दिया हैं इसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं |
border 2 announcement : Border 2 realease Date :
जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर आज है 13 जून को 27 साल पहले सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और अभिनेता ने इस मूवी के 27 साल पूरे होने की खुशी में सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया जिसमें बता रहे हैं 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएंगे इस वादे को पूरे करने के लिए हिंदुस्तान की मिट्टी को सलाम करने फिर से वापस आ रहे हैं बॉर्डर 2 के साथ इस फिल्म में भी लोगों का प्यार जबरदस्त देखने के लिए मिलेगा क्योंकि काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सभी फैंस |
बॉर्डर फिल्म की कमाई ?
अगर हम बात करें बॉर्डर फिल्म की कमाई के बारे में तो आज से पहले 27 साल पहले यह फिल्म रिलीज किया गया था और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 27 पहले रिलीज हुई इस फिल्म का बजट करीबन 10 करोड़ था ज बकि इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 39.45 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था.
अनुराग सिंह करेंगे निर्देशन
सनी देओल ने अनाउंसमेंट वीडियो में ‘बॉर्डर 2‘ को भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बताया गया है। और बात करें इसके फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे साथ ही इसका निर्देश अनुराग सिंह करने वाले हैं |
फैंस ने दिया रिएक्शन
बॉर्डर 2 फिल्म अनाउंसमेंट वीडियो के बाद फैंस का जबरदस्त इसमें रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं बहुत सारी यूजर यह भी लिख रहे हैं कि मजा ही आ जाएगा पाजी | इस फिल्म को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं लेकिन सभी लोग इस फिल्म की काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि बॉर्डर फिल्म में लोगों का प्यार जबरदस्त दिखाने के लिए मिला था और बॉर्डर 2 भी काफी खतरनाक फिल्म आने वाला है |
Read Also :
Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस,
Kalki 2898 AD Release Date: कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट का जारी, खुल गया प्रभास और दीपिका का राज