OnePlus कंपनी फिर से 16 जुलाई को Summer Launch इवेंट का तैयारी में लगा हुआ है इस लोन सीमेंट मेंकुल चार नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है जिनमें से है Nord 4, OnePlus Watch 2R, OnePlus Pad 2 और OnePlus Nord Buds 3 Pro इस इवेंट में इन सभी प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रहा है ।
OnePlus Summer Launch Live: इवेंट कैसे देखें लाइव
अगर आप लोग भी OnePlus Summer Launch को लाइव देखना चाहते हैं तो आपको 16 जुलाई यानी कि कल 6:30बजे IST पर शुरू होगा साथ ही ऑफिशियल OnePlus यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। और आप लोग तुरंत नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो इनके यूट्यूब चैनल और उनके सभी सोशल मीडिया ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम सभी को फॉलो कर सकते हैं और नोटिफिकेशन मिल जाएगा और इससे लाइव इवेंट में ऐड हो सकते हैं ।
Excited to say we'll reveal four new products at the OnePlus Summer Launch Event on 16 July. Will you be watching?
— Kinder Liu (@KinderLiu) July 5, 2024
We will reveal:#OnePlusNord4 smartphone – the only all metal unibody smartphone of the 5G era#OnePlusPad2, a new flagship productivity tablet… pic.twitter.com/ik3oNDIqYD
OnePlus Summer Launch Event लांच होने वाला डिवाइस
OnePlus Nord 4: इस लॉन्च इवेंट में OnePlus Nord 4 लांच होने वाला है जिसमें की आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा वही बात रही इस फोन के कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा होगा और साथ ही इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है ।
OnePlus Pad 2: इस इवेंट में OnePlus Pad 2 भी लॉन्च होने वाला है इसका डिस्प्ले आपको 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा साथ इसमें आपको स्नैपड्रेगनजन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा इसमें आपको 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9,510 एमएएच की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। और इस टैबलेट में आपको कैमरा सेटअप 13MP प्राइमरी कैमरा होगा साथ फ्रंट कैमरा 8MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है ।
OnePlus Watch 2R: OnePlus Watch 2R में 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी। इस वॉच में स्नैपड्रैगन वेयर W5 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस वॉच में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगी। इस वॉच की बैटरी 100 घंटे तक चल सकती है।
OnePlus Nord Buds 3 Pro: OnePlus Nord Buds 3 Pro वायरलेस ईयरबड्स में 49dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलेगा। और इस फोन का चार्जिंग बैकअप आपको 44 घंटे से भी ज्यादा देखने से मिलेगा ।
अगर आप लोग भी वनप्लस लॉन्च इवेंट का इंतजार कर रहे थे इन सभी प्रोडक्ट का तो यह 16 जुलाई को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा और आप लोग इसको लाइव देख सकते हैं अपने फोनों में इसके लिए आपको सभी उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिए जैसे लाइव आएंगे आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा 6:30 बजे आप लोग लाइव इवेंट में ऐड हो सकते हैं ।
Read Also :
Elon Musk पर मुकदमा , Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप
Ola ओला को टक्कर देने के लिए आ गया है JH Ev का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर