केरला HSCAP 2024 ट्रायल एलॉटमेंट 29 में को इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाएगी इस साल लगभग 5 लाख छात्र केरल वनप्लस एडमिशन में भाग लेना चाहते हैं छात्रों को ध्यान देना चाहिए की मुख्य आवंटन तीन राउंड में सफल होगा जो 512 और 19 जून को होंगे
सरकारी परीक्षा निदेशालय केरल सरकार के अनुसार कल 29 में 2024 को ट्रायल एलॉटमेंट जारी की गई है जिसमें इच्छा अनुसार छात्र 25 में तक अपना पंजीकरण करना था इस साल केरल उनका एडमिशन के लिए 5 लाख से लगभग छात्रों ने अपना आवेदन किया है आवेदकों की फार्म में हुई गलती को सुधारने के लिए 29 मई की तारीख रात 12:00 बजे तक का समय दिया गया है
HSCAP GATE Admission Process:
Registration and Admission process | Date |
Registration date | 16 May |
Last date of registration | 25 May |
exam allotment list | 29 May |
exam allotment list – First | 5 Jun |
Last date Of exam allotment list | 19 Jun |
Admission Start | 24 Jun |
इस साल की रस केरल वन प्लस एडमिशन के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या पिछले साल से बहुत ज्यादा है मुख्य आवंटन तीन राउंड में होने वाली है जिसमें से रजिस्ट्रेशन डेट है 16 में का और रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट है 25 में एग्जाम एलॉटमेंट लिस्ट 29 में को जारी होगी और एग्जाम एलॉटमेंट लिस्ट फर्स्ट आमंत्रण 5 जून को होगी लास्ट एग्जाम आवंटन 19 जून को होगी और 24 जून से एडमिशन स्टार्ट हो जाएगी इसके लिए सभी स्टूडेंट अपनी डॉक्यूमेंट के साथ तैयार रहेंगे
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 25 में तक वनप्लस सिंगल विंडो एडमिशन के लिए लगभग 5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं 2023 में इससे 10000 कम आवेदन प्राप्त हुए थे इस साल एसएलसी परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 7.5 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें. Official Website is https://hscap.kerala.gov.in/
त्रिशूल कन्नूर और कासरगोड जिला को छोड़कर अन्य 10 जिलों की आवेदकों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज की गई है जहां कन्नूर में लगभग 470 आवेदकों की संख्या में अधिक वृद्धि दर्ज की गई है
शिक्षा विभाग द्वारा घोषित प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार आवंटन की तारीख 5 जून से 12 जून के बीच आयोजित किए जाने की संभावना है और क्लास 24 जून से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है
Read Also :
Dhruv Rathee Narendra Modi : नरेंद्र मोदी ने दिया धुर्व राठी को जवाब !