Jio-Airtel Tariff Hike : Jio और Airtel में फिर से सभी ग्राहकों को दिया झटका दोनों कंपनियों ने ही से अपने प्लेनों में बढ़ोतरी करती है जिससे सभी ग्राहक हुए नाराज लेकिन हम क्या ही कर सकते हैं लेकिन जो पहले प्लान थे उसमें किया गया बढ़ोतरी यह नया प्लान 3 जुलाई से लागू किया जाएगा लेकिन अभी भी आप लोग पुराने सर्विस का रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं और साथ ही अभी भी आप लोगों के पास टाइम है 3 जुलाई से पहले आप पुराने वाले प्लेनों को कम कीमतों में अधिक दिनों के लिए रिचार्ज कर सकते हैं तो आईए जानते हैं सारा डिटेल से….
Jio और Airtel कंपनी अपने प्लेनों में बढ़ोतरी कर दी गई है कंपनियों ने अपने प्लांस को ₹600 तक मंगा कर दिया गया है और यह नया नियम 3 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा कंपनियों ने एक या दो रिचार्ज प्लान की कीमत में अपडेट नहीं किया हैलेकिन वह पूरे पोर्टफोलियो को चेंज कर दिया है
लेकिन अभी भी लोगों के पास 3 जुलाई से पहले काफी लाभ उठा सकते हैं क्योंकि अभी आप लोग अभी वाले प्लेनों का रिचार्ज अधिक दिनों के लिए कर सकते हैं और फायदा उठा सकते हैं
Jio ने प्लान्स में की इतनी बढ़ोतरी
नए प्लान के मुताबिक पहले जिस 28 दिनों के वैलिडिटी वाले मंथली प्लान के लिए 155 रुपये देने पड़ रहे था अब 189 रुपये देने होंगे और इस प्लान पर 2 जीबी डेटा मिलेगा. 28 दिनों के वैलिडिटी वाले 209 रुपये प्लान के लिए 249 रुपये देने गोंगे जिसपर 1 जीडी डेटा मिलेगा. 239 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन, 299 रुपये वाले प्लान के लिए 2.5 जीबी डेटा प्रति दिन के साथ 349 रुपये का भुगतान करना होगा. 28 दिनों वाले 349 रुपये के प्लान जिसपर 2.5 जीबी प्रति दिन डेटा मिल रहा था उसके लिए 399 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये का भुगतान करना होगा जिसपर 3 जीबी डेटा मिलेगा.
Jio’s Tariff Hike Details

Airtel ने प्लान्स में की इतनी बढ़ोतरी
मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी के तहत अनलिमिटेड वॉयस प्लान में कंपनी ने 179 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 199 रुपये, 455 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 599 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दी है.जबकि पोस्टपेड प्लान के लिए 399 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 449 रुपये का होगा.
Airtel Tariff Hike Details

आप लोगों के पास अभी भी 3 जुलाई से पहले रिचार्ज करने का मौका हैआप लोग अधिकवैलिडिटी वाले प्लान को रिचार्ज कर लीजिएजो की कीमत में संस्था पड़ेगा 3 जुलाई के बाद आपको नया प्लानके ऊपर ही रिचार्ज करना पड़ेगा
Read Also :
Realme का 5G फोन 12GB RAM के साथ लॉन्च, इतनी कम दामों में तगड़ा स्पेसिफिकेशन, दमदार फिचर्स