कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) 27 जून को आपके सिनेमाघर में यह फिल्म रिलीज हुआ था और यह फिल्म रिकॉर्ड पर करते हुए 4 दिनों में 500 करोड़ आंकड़ा पार कर दिया है यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है |
Kalki 2898 AD: कल्कि की फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन (Nag Ashwin) ने किया है और यह फिल्म 27 जून को आपके सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी यह फिल्म को चार दिन हुए हैं और यह फिल्म की कमाई जारी है और रिलीज के चार दिनों में कल्कि में विश्व स्तर पर 500 करोड़ आंकड़ा को पार कर लिया है |
लोगों के बीच प्रभाव की इस मूवी का जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है और लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं तो लिए नजर डालते हैं इस फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन कैसा है |
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कल की फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है अगर बात करें फिर मैंने पहले दिन 95.3 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया तथा बात करें दूसरे दिन फिल्म ने 57.6 करोड़ का कलेक्शन किया है तथा तीसरे दिन 64.5 करोड़ की कमाई कर ही ली है अगर बात किया जाए कि चौथे दिन यह फिल्म ने 85 करोड़ कलेक्शन किया है और इस फिल्म की कुल चार दिनों की कमाई के बारे में बात करें तो यह फिल्म ने भारत में कुल 302 करोड़ की कमाई कर ली है |
555 CRORES & counting…💥
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) July 1, 2024
The BIGGEST FORCES are dominating the GLOBAL BOX OFFICE, show no signs of slowing down ⚡️#Kalki2898AD #EpicBlockbusterKalki@SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD… pic.twitter.com/FyYPQkAz7U
चार दिनों में कल्कि ने 500 करोड़ का तोड़ा रिकॉर्ड
प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीस ने अपने ऑफिशियल एप्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 500 करोड़ कल्कि. निर्माताओं के अनुसार यह फिल्म पहले दोनों में 415 करोड रुपए का कलेक्शन किया था और यह ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार फिर मैं रविवार को ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड रुपए से ज्यादा कमाने की उम्मीद रखा है |
Kalki 2898 AD: कल्कि फिल्म का बजट
अगर बात करें कल की फिल्म के बजट के बारे में तो यह फिल्म 600 करोड़ की बजट में यह फिल्म को तैयार किया गया है और यह फिल्म इंडिया सिनेमा का सबसे महंगा फिल्म बताया जा रहा हैइस फिल्म में.अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास के अलावा ब्रह्मानंदम, शोभना, अन्ना बेन और सास्वता चटर्जी आदि ने आम भूमिका निभाई हैं |
Read Also :
Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस,