अगर बात करें भारतीय ऑटो बाजार के बारे में तो दिन प्रतिदिन में से नया मॉडल के कारण कार लॉन्च होती रहती है और ऑटो मार्केट में सबसे ज्यादा टाटा की कंपनी कब्जा करके रखा है वहीं पर ऑटो सेक्टर इंडस्ट्री में भी टाटा कंपनी ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल को लॉन्च भी कर दिया है |
इस पोस्ट में हम इलेक्ट्रिकल व्हीकल कि नहीं बल्कि हम एक नॉर्मल पेट्रोल वाली एक सबसे बेस्ट कार के बारे में जानने वाले हैं Tata Punch जैसे कंपनी को Maruti बैंड बाजा कर रखा हुआ है और इस पोस्ट में आज हम Maruti Swift new generation 2024 के बारे में बात करने वाले हैंजो की ऑटो इंडस्ट्री में काफी धूम मचा रहा है |
Maruti Swift New Generation दमदार इंजन
मारुति कंपनी ने अपना Maruti Swift मॉडल को काफी बेहतरीन पावरफुल बेहद परफॉर्मेंस वह माइलेज देने की क्षमता के साथ लांच किया है इसका डिजाइन है टॉप क्लास इसमें आपको नया डिजाइन के साथ-साथ इसमें आपको नया-नया फीचर देखने के लिए मिलेंगे इसका लुक वाइज काफी बेहतरीन है |
Maruti New Gen Swift 2024 – Features, Specifications : इंजन मिलता है पावरफुल
कंपनी के द्वारा इसमें आपको मजबूत 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन दिया गया हैं। इसमें माइलेज आपको यह इंजन 23.4 किमी/लीटर का माइलेज भी देती है और साथ ही ये दे हाइब्रिड मॉडल में ये कार 24.5 किमी/लीटर का माइलेज देने का भी दावा भी करती है।
Maruti New Gen Swift 2024 – Features : फीचर्स हैं बेहद खास
इसमें आपको कंपनी की तरफ से बेहद शानदार स्पेसिफिकेशन दिया गया हैइसमें आपको LED Headlamp, Tail Light, Alloy Wheels, Rear Wiper और वॉशर, और शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर्स भी दिए गए है। इसके अलावा कई तरह के दमदार फीचर्स दिए गए हैं |
Maruti New Gen Swift 2024 – Price : कितनी है कीमत?
Maruti Suzuki Swift ने 2024 में कंपनी द्वारा कुल पांच वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में लॉन्च की है। कंपनी ने स्विफ़्ट के फ़ोर्थ जेनरेशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये ( Maruti 4th generation Swift Price) से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये तक जाता है |
Read Also :
Elon Musk पर मुकदमा , Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप
Ola ओला को टक्कर देने के लिए आ गया है JH Ev का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर