Mirzapur 3 Release Date : मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट, घायल शेर लौट आया है…मिर्जापुर की गद्दी के लिए

बेहद दिनों से इंतजार करने के बाद आज फाइनली मिर्जापुर सीजन 3 का रिलीज डेट अनाउंसमेंट कर दिया गया है आप सभी लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे और Mirzapur 3 का रिलीज डेट ऐलान कर दिया गया है तो आईए जानते हैं कैसा रहेगा मिर्जापुर सीजन 3 विस्तार से जानते हैं…

मिर्जापुर प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है क्योंकि मिर्जापुर सीजन 1 सीजन 2 काफी सुपरहिट और लोकप्रिय था लोगों ने खूब इस पर प्यार दिया है अब आखिरकार फिर से मिर्जापुर सीजन 3 का रिलीज डेट का पर्दाफाश कर दिया गया है | लेकिन इसका पता लगाने के लिए फैंस को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

Mirzapur 3 Release Date: मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट,घायल शेर लौट आया है…मिर्जापुर की गद्दी के लिए
Image Source : Social media

मिर्ज़ापुर सीज़न 3 के कलाकारों  क्राइम-थ्रिलर में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु सहित कई शानदार कलाकार हैं।

मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट पर उलझी गुत्थी

मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर मेकर्स ने फैंस  से एक छोटा सा गेम खेला है मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर एक पोस्टर रिलीज किया है जिसमें मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट छुपी हुई है इसमें आप लोग सभी ढूंढ सकते हैं की कहां पर लिखा है इसका रिलीज डेट है |

पोस्टर में छपी है रिलीज डेट

इस पोस्ट में एक गाड़ी खड़ी हुई है जिस पर एक नंबर प्लेट पर किंग ऑफ मिर्जापुर लिखा हुआ है साथ ही इस कुर्सी पर गुड्डू भैया बैठे हुए हैं और जमीन पर कालीन भैया खून से लटपट गिरे पड़े हुए हैं कुर्सी पर दादाजी भी बैठे हुए हैं जिन पर भी गोली चलाई जा रही है इस पोस्ट में सीरीज का कास्ट है  अंधेरी रात है और इसी में मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को छुपाई गई है |

Mirzapur 3 Release Date: मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट,घायल शेर लौट आया है…मिर्जापुर की गद्दी के लिए
Image Source : Social media

फैंस ने लगाया ये अनुमान

फैंस ने लगाया ये अनुमान लगाया है कि कार के नंबर प्लेट पर भी 7 लिखा हुआ है और साथ ही गाड़ी पर भी 7 लिखा हुआ है और 7 लोग हैं तथा 7 कारपेट लगे हुए हैं तथा लोगों द्वारा यह अनुमानित लगाया जा रहा है कि यह एपिसोड   7 जुलाई को रिलीज होगा तथा इससे कंफर्म होता है कि यह 7 जुलाई को ही रिलीज किया जाएगा |

Read Also :

Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस, 

Kalki 2898 AD Release Date: कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट का जारी, खुल गया प्रभास और दीपिका  का राज

Leave a Comment