मोटोरोला ने कुछ दिन पहले चीन में अपनी Motorola Razr 50 सीरीज पेश करने के ऐलान किया था और साथ ही आने वाले इसी सीरीज में स्मार्टफोन को ग्लोबल तौर पर लॉन्च करने की घोषणा की गई है नए टीचर के अनुसार रेजर 50 लाइनअप में डिवाइस 25 जून की चीन सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra फोन लेना चाहते हैं तो तो आईए जानते हैं इस फोन के सारा स्पेसिफिकेशन और नए-नए फीचर्स के बारे मेंजानते हैं विस्तार से..
Motorola Razr 50 सीरीज के फोन में आपको जबरदस्त डिस्प्ले व उनके तगड़ा कैमरा के साथ-साथ इसके प्रोसेसर काफी गेमिंग प्रोसेसर होने वाला है यह फोन आपके लिए बेस्ट फोन होने वाला है इस फोन की बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा दिया गया है साथ ही इसका डिस्प्ले काफी बड़ा है तो आईए जानते हैं Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra सारे डिटेल…
Motorola Razr 50 Ultra Specification
- डिस्प्ले: फोन का इनर डिस्प्ले 2640×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1073.74 मिलियन कलर स्क्रीन डेप्थ के साथ 6.9 इंच बड़ा रखा जा सकता है। दोनों स्क्रीन में OLED तकनीक का उपयोग किया जा सकता है।
- चिपसेट: Motorola Razr 50 Ultra में यूजर्स को 3.00GHz की CPU फ्रीक्वेंसी के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। यह Snapdragon 8s Gen 3 हो सकता है।
- स्टोरेज: स्मार्टफोन में 128GB,256GB, 512GB, 1TB स्टोरेज के साथ 8,12, 16,18GB जीबी तक रैम दी जा सकती है।
- बैटरी: Motorola Razr 50 Ultra में 3800mAh की बैटरी लगाई जा सकती है।
- कैमरा: रेजर 50 अल्ट्रा मोबाइल में दो 50MP रियर सेंसर और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Motorola Razr 50 Specification
- मोबाइल ने साइट के सिंगल-कोर राउंड में 1,033 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,751 अंक हासिल किए हैं।
- लिस्टिंग के मदरबोर्ड सेक्शन में ‘aito’ का उल्लेख है जो 2.50GHz तक क्लॉक स्पीड वाले MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट का संकेत देता है।
- स्टोरेज के मामले में गीकबेंच पर नया फोन करीब 8जीबी रैम मेमोरी के साथ लिस्टेड है। हालांकि लॉन्च के समय और भी ऑप्शन आ सकते हैं।
Motorola Razr 50 Launch Date in India
Motorola Razr 50 Motorola Razr 50 Ultra फोन जल्दी ग्लोबल बाजारों में पेश किया जाएगा यह डिवाइस 15 जून को चीन सहित ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने वाला है मोटरोला चार्ज 50 और मोटोरोला चार्ज 50 अल्ट्रा फोन लांच होने वाला है यह फोन काफीजबरदस्त फोन होने वाला हैइस फोन में आपको पावरफुल बैटरी के साथ तथा कैमरा भी तगड़ा होने वाला है
Motorola Razr 50 Price in India
अगर हम Motorola के दोनों के कीमत के बारे में बात करें तो लीक्स में सामने आया है कि 8GB + 256GB मॉडल के लिए EUR 899, लगभग 80,385 रुपये की कीमत, तथा 12GB + 512GB वैरिएंट के लिए लगभग 1,07,210 रुपये है,
Read Also :
Elon Musk पर मुकदमा , Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप