Chat Gpt मेकर कंपनी को लेकर एलन मस्क ने हमेशा से ही अविश्वास जताते हुए नजर आए हैं लेकिन कंपनी ने हाल फिलहाल में पूर्व एनएसए प्रमुख PAUL NAKASONE को अपने बोर्ड आफ डायरेक्टर में शामिल किया था इस खबर के आने से Elon Musk के अपनी नई चिंता जाहिर करना स्टार्ट कर दिया है Elon Musk का कहना है कि मेरे फोन को कब्जा कर लिया है इसी बात को लेकर मास्क ने हमेशा डरे हुए नजर आ रहे हैं |
Tesla CEO Elon Musk आए दिन किसी न किसी की वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं और आज फिर से मास्क अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल में कुछ नई पोस्ट सजा करते हुए नजर आ रहे हैं जो लाखों करोड़ों लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं इस पोस्ट सेमास्क का कहना है कि ओपन आई आसानी से फोन को एक्सेस मिल जाएगा |
OpenAI Hacked Elon Musk Phone
यह मामला दरअसल चैटजीपीटी मेकर कंपनी OpenAI और इसके पूर्व एनएसए प्रमुख PAUL NAKASONE से जुड़ा हुआ एक कंपनी जिसमें रिटायर अमेरिकन आर्मी जनरल को अपने बोर्ड आफ डायरेक्टर में शामिल किया है |
(PAUL NAKASONE) ने ओपन ए की सेफ्टी और सिक्योरिटी टीम का हिस्सा बनने जा रही है ताकि यह ओपन ए सिक्योर हो सके इससे पहले एनएसए के लिए 2018 से 2023 तक काम किया है अब ओपन ए के सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए इसमें हिस्सा बनने जा रहा है।
यही खबर एलन मस्क के लिए सबसे बड़ी चिंता वाली खबर है क्योंकि एलन मस्क डरे हुए हैं मस्क को लगता है कि अब उनके फोन का एक्सेस पाना भी OpenAI के लिए कोई बड़ी बात नहीं है जिसको लेकर लेकर एलन मस्क काफी घबराए हुए हैं |
वे अपने पोस्ट में लिखते हैं कि -मैं अपने फोन तक ओपनएआई की पहुंच का इंतजार नहीं कर सकता..
Read Also :
Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस,
Box office collection: Munjya मूवी की कमाई में आई भारी गिरावट