panchayat 3 success party : जमकर वायरल हो रही Photos , विनोद देखे गए अपने असली अंदाज में।

‘Panchayat 3’  की सक्सेस पार्टी खूब जमकर हुई क्योंकि पंचायत 3 में लोगों का प्यार जबरदस्त देखने के मिल रहा है यहां पर विनोद से लेकर बनराकस तक सभी लोग सूट बूट अंदाज में पहुंचे पार्टी में अटेंड किए और सभी को काफी अच्छा लगा पंचायत सीजन 3 के सभी दर्शकों को एक बहुत बड़ा शानदार तोहफा दे दिया है

सभी का दिल को खुश कर दिया हैऔर लोगों द्वारा इसमें प्यार काफी ज्यादा देखने के मिल रहा है यह सीरीज सफलतापूर्वक सभी कलाकार साथ मिलकर सक्सेस  फुल पार्टी किया |

कौन-कौन पहुंचे ‘पंचायत 3’ की सक्से पार्टी में


इस सीरीज में TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार के विजन को बखूबी दर्शाया गया है। साथ ही दीपक कुमार मिश्रा ने इसे बेहतरीन तरीके से डायरेक्ट किया है। ऐसे में मेकर्स ने इस सफलता का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक बड़ी पार्टी रखी, जिसमें पूरी कास्ट और क्रू शामिल हुई।

साथी इस सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस सानवी का भी इस सक्सेस पार्टी का हिस्सा बनीऔर पंचायत के भूषण उर्फ बनराकस का किरदार निभाने वालेकलाकार दुर्गेश कुमार का अंदाज ही कुछ अलग है |

 'पंचायत 3' की सक्से पार्टी में
Image Source : Social media

‘Panchayat 3’ के बारे में

‘पंचायत 3’ में जितेंद्र कुमार सचिव जी के रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि नीना गुप्ता ग्राम प्रधान बनी हैं और रघुबीर यादव उनके पति की भूमिका में हैं।

इस सीजन को 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। पहले दो सीजन की तरह इस सीजन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है और उम्मीद की जा रही है कि यह सीजन भी लोगों का दिल जीतने में सफल होगा।

Read Also :

Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस, 

Box office collection: Munjya मूवी की कमाई में आई भारी गिरावट

Leave a Comment