सैमसंग ने पेरिस में अपने Unpacked इवेंट के दौरान अपनी पहली स्मार्ट रिंग लॉन्च कर दी है. ये फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग करके बताया आपको.
Samsung Galaxy Ring Frist Impression
Samsung कंपनी में पेरिस में आयोजित हुए Galaxy Unpacked Event में किया धमाका Samsung कंपनी में एक बेहद खास स्मार्ट रिंग की किया है लॉन्च इसमें आपको मिलेंगे दमदार फीचर्स, इस रिंग को लोगों ने खूब पसंद कर रहे हैं क्या है इस रिंग में खास और कब होगा इंडिया में लॉन्च जानते हैं विस्तार से..
Samsung Galaxy Ring Feature
इस स्मार्ट रिंग में आपको AI फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं यह Galaxy Ring आपकी फिटनेस और हेल्थ से जुड़े तमाम फीचर्स दिए गए हैं इस रिंग में सेंसर लगे हुए हैं जो कि आपके शरीर के हेल्थ टेंपरेचर को डिटेक्ट कर लेता है ये वॉटर और डस्ट प्रूफ शानदार रिंग है। ये रिंग लगातार आपका हार्ट की रेट मॉनिटर करती है और साथ फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती है। यह रिंग काफी लोगों को पसंद आ रहा है इसे तीन कलर वेरिएंट्स – टाइ टैनियम सिल्वर, टाइटैनियम गोल्ड और टाइटैनियम ब्लैक में लॉन्च किया गया है.
#Samsung announces the new Galaxy Ring, Galaxy Watch7 & Galaxy Watch Ultra, designed to enable new, intelligent health experiences across the portfolio. Read more: https://t.co/1OSQjni9JR pic.twitter.com/Yz0NGyjL0Z
— Samsung US Newsroom (@SamsungNewsUS) July 10, 2024
Samsung Galaxy Ring Price In India
अगर बात किया जाए सैमसंग गैलेक्सी रिंग का इंडिया प्राइस के बारे में तो फिलहाल में इसको इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्दी इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा इसको फिलहाल में कुछ चुनिंदा शहरों में ही उतर गया है जहां पर इसकी प्राइस है 34,000 अगर यह इंडिया में लॉन्च होता है रिपोर्ट के मुताबिक ₹20,000 हो सकता है ।
Samsung Galaxy Ring Launch Date In India
Samsung Galaxy Ring भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है किस टीम को चुनिंदा बाजारों में ही जारी किया गया हैजिनमें से बाहर शामिल नहीं है जहां पर यह उपलब्ध होगा वहाँ रिंग की कीमत 399 डॉलर होगी। यह 10 जुलाई से सिलेक्टेड मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
Samsung Galaxy Ring Conclusion
Galaxy Ring दमदार के फीचर्स दिए गए हैं यह रिंग आपके शरीर के हेल्थ टेंपरेचर AI के माध्यम से डिटेक्ट करके आपको बता देगा ये रिंग लगातार आपका हार्ट की रेट मॉनिटर करती है और साथ फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती है इस रिंग में आपको गैलेक्सी AI टच देखने को मिलता है।