Sanjeeda Sheikh ने पीरियड्स के दौरान heeramandi में हॉट मुजरा सीन शूट कराया

Heeramandi Sanjeeda Sheikh: Sanjay Leela Bhasali ने OTT पर डेब्यू किया इस सीरीज में संजना शेख ने वहीदा की भूमिका निभाई थी तथा उनकी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों ने खूब पसंद किया और संजीदा  के हाल में के एक इंटरव्यू संजीदा की शूटिंग को याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने अपने पीरियड्स के पहले दिन यह गाना को शूट  किया था जो कि लोगों द्वारा कही प्यार मिला |


बॉलीवुड एक्ट्रेस इस बात करके अपने एक पीरियड्स शेयर करके इसे सिंपल बनती नजर आते हैं ताकि लोग इस बुरी नजर से ना देखें | भारत के कई हिस्सों में इसे पीरियड्स को अभी भी एक गलत नजर से या खराब नजर से अपवित्र चीज  की तरह देखा जाता है ऐसे ही एक वाक्य एक्ट्रेस संजीदा शेख ने हीरामणि के याडायरेक्टर से शेयर किया |

संजीदा ने पीरियड्स के दौरान भी शूट किया मुजरा सीन

संजीदा शेख ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की आगामी वेब सीरीज “हीरामंडी: The Diamond Bajar” की शूटिंग के दौरान अपने मासिक धर्म के पहले दिन अपना पहला मुजरा सीक्वेंस शूट किया था। यह अनुभव उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने इसे पूरी प्रतिबद्धता और मेहनत के साथ निभाया। संजीदा ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं के लिए अपने मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात करना और इस पर विचार रखना कितना महत्वपूर्ण है। 

Sanjeeda Shaikh ने पीरियड्स के पहले दिन शूट किया था मुजरा सीन
Image Source : Social Media

पीरियड्स के पहले दिन शूट किया था मुजरा सीन

संजीदा शेख ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” की शूटिंग के दौरान जब उन्होंने अपने पीरियड्स के पहले दिन अपने पहले मुजरा सीक्वेंस की चुनौती का सामना किया, तो उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में क्रू को अवगत कराया। इस पर क्रू ने संजीदा की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए शूट को समय से पहले रैप अप कर दिया।

हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में संजीदा ने कहा, “मैं सेट पर अपने पीरियड्स के बारे में बहुत वोकल रही हूं। मैं उन लोगों में से हूं जिन्हें बात करने में जरा भी झिझक नहीं होती। मैं इस बारे में जाकर अपने डायरेक्टर को भी बोल सकती हूं।

संजीदा ने महिलाओं से किया अपील

संजीदा ने याद करते हुए कहा कि मेरी मां भी वैसे ही है जब उन्हें भी पहली बार पीरियड्स आए थे तो उन्होंने सबसे पहले अब्बा को बताई थी अगर मेरी मां वहां नहीं शरमाई तो मुझे डायरेक्ट से कैसा शर्माना मेरे को यह लगता है कि यह बात सब नॉर्मली है संजीदा ने यह भी कहा कि पीरियड्स के टाइम पर अनकंफर्टेबल फील होता है और मुझे पहले और दूसरे दिन काफी दिक्कत होती है इस बारे में सामने वाले को नहीं बताया तो वह जाने का नहीं और उसको लगेगा कि चिड़चिड़ा रहे हैं |

Read Also :

Elon Musk पर मुकदमा , Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप

RBI ने ब्रिटेन से वापस लाया 100 टन सोना, क्या है इसकी असली वजह  ?

Leave a Comment