Tata की ये तगड़ी SUV, Fortuner को टक्कर देने आई,  इतनी कम कीमत पर, देखें डिटेल

भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा Fortuner लोगों के दिलों में राज करता है लेकिन फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए एक पावरफुल कार  TATA Harrier 2024 आ चुका है अपने लुक से दमदार है तथा तगड़ा फीचर्स  दिया है क्या है  यह कार लोगों के बीच में जगह बना रही है तो आए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से

TATA Harrier 2024: दमदार फीचर्स  से है लैस 

Tata Harrier में सभी ग्राहकों के लिए सुविधा को देखते देखते हुए इस कार में आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट  12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सराउंड,  गेस्चर इनेबल पावर टेलगेट जैसे इसमें कमाल के लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं

TATA Harrier 2024: दमदार है इंजन

अगर बात किया जाए इस Tata Harrier 2024 मॉडल में इसमें आपको 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो की 170NM की पावर जेनरेट करता है और 150PM टॉर्क पैदा करता है। तथा इस कार में आपको जबरदस्त पिकअप के लिए मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिया गया है

Image Source : Social Media

अगर इसका माइलेज की बात करें तो माइलेज का सबसे पावरफुल इस कार का ऑप्शन माना जाता है क्योंकि इन्हें मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.80kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आपको 14.60kmpl के पर माइलेज देने की क्षमता रखती है यह परफॉर्मेंस  के मामले में जबरदस्त है ।

TATA Harrier 2024: क्या है कीमत?

अगर बात किया जाए इस Tata Harrier का कीमत के बारे में तो यह भारतीय मार्केट में आपको 15.49 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 26.44 लाख रुपए  तक जाता है। 

Read Also :

Electric कारों की किया बोलती बंद Hybrid ने, Hybrid कारें क्यों खरीद रहे लोग,

Pure EV ने दिया Ola को टक्कर, 90km रेंज वाली आई यह इलेक्ट्रिकल स्कूटर,

Leave a Comment