कौन है ? टेक जगत के नए रॉक स्टार, टेक जगत की ये नई ‘आंधी’ सबको उड़ा ले जाएगी

Jensen Huang: आप लोग इसका नाम तो सुने होंगे अगर नहीं सुने होंगे तो आप लोग Nvidia जरूर पड़े होंगे अब थोड़ा-थोड़ा आप लोगों को समझ में आ रही होगा कि ग्रैफिक्स कार्ड बनाने वाले कंपनी जो आज के दिनों में टेक जगत में blue-eyed boy बनी पड़ी है Apple को छोड़कर दूसरा सबसे बड़ी कंपनी बनने वाली Jensen Huang इस  कंपनी के सीईओ हैं |

टेक जगत के नए रॉकस्टार कौन है ?

टेक की दुनिया में सुपरस्टार्स की कोई कमी नहीं. बिल गेट्स से लेकर स्टीव जॉब्स तक. टेस्ला वाले मियां एलन मस्क से लेकर गूगल वाले सुंदर पिचाई और मेटा वाले मार्क जकरबर्ग तक. यह सब आजकल  OpenAI वाले रोल जमा कर रखे हुए हैं क्योंकि यह लोग काफी लोकप्रिय हैं,  हैं मगर सेलिब्रिटी स्टेटस सिर्फ स्टीव जॉब्स को ही मिला है उसके बाद उनके उत्तराधिकारी और Apple के वर्तमान CEO टीम कुकू भी काफी लोकप्रिय हैं|

कौन है? टेक जगत के नए रॉक स्टार
Image Source : Social media

Jensen Huang जब से लोगों ने सुना है इनके कंपनी को आगे निकलते हुए तब से लोग इनके कंपनी में इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर दिए हैं | और हर व्यक्ति इसमें पैसा लगाना चाहता है और इनका इंटरव्यू लेना चाहता है साथ ही हर व्यक्ति इसके साथ सेल्फी लेना भी चाहता है इनके पीछे लोग काफी पागल हैं जहां लोग जाते हैं वहां एकदम रॉकस्टार जैसे एंट्री करते हुए नजर आते हैं|

Jensen Huang क्या करते हैं ? 

Jensen Huang मैं तो आपको पहले ही इसका कंपनी का नाम बता दिया था जिसका नाम है Nvidia  सेमीकंडक्टरऔर GPU बनती है  सेमीकंडक्टर का गेम अभी तक है यह  गेम बदलने वाला GPU बनाते हैं जिसका GPU का मतलब होता है Graphics Processing Unit को लेकर आग लगी हुई है OpenAI का चैट GPT पब्लिक के लिए उपलब्ध हुआ. तभी दुनिया में ना जाने क्या कमाल ही हो गया था इसके बाद गूगल का Gemini और माइक्रोसॉफ्ट का Copilot लॉन्च हुए थे और आज के दिनों में AI बेस्ट एप और चैट बॉक्स की लाइन लगी हुई है इन्हें चैट बॉक्स को चलाने के लिए GPU की उपयोग किया जाता है |

GPU
Image Source : Social media

GPU क्या है? 

GPU का फुल फॉर्म होता है Graphics Processing Unit कंप्यूटर का एक चिप  होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर में लैपटॉप में स्मार्टफोन में तथा अन्य डिवाइस में पिक्चर वीडियो को 2D, 3D एनिमेट को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है आमतौर पर इसको ग्रैफिक्स कार्ड और वीडियो कार्ड भी कहा जाता है इसका आविष्कार 1999 में Nvidia द्वारा किया गया था इसके पहले कंप्यूटर और फोन में केवल CPU का इस्तेमाल ही किया जा रहा था लेकिन आप इसमें GPU आने लगे हैं| जो की इमेज और वीडियो का गेम में बदल देता है इस चिप की मदद से वीडियो और इमेज स्क्रीन पर जल्दी लोडिंग ले लेते हैं तथा स्क्रीन पर वीडियो और ग्राफिक काफी स्मूद दिखाई देते हैं|

Read Also :

Elon Musk पर मुकदमा , Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप

RBI ने ब्रिटेन से वापस लाया 100 टन सोना, क्या है इसकी असली वजह  ?

Leave a Comment