Nipah Virus: फिर से देश में चांदीपुर वायरस के बाद फिर से नया वायरस की एंट्री हो चुकी है इसका शुरुआत केरल से हुआ है केरल के मालपुरा जिले में निपाह वायरस से 14 साल का किशोर संक्रमित हो गया है इस तरह का निपाह वायरस केरल के पांच मामले सामने आ चुके हैं ।
केरल राज्य के इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रीवीना जॉर्ज ने मलप्पुरम जिले के एक उच्च स्तरीय बैठक भी किया है जिसमें लोगों को जागरूक प्रसार तथा इसे रोकने के लिए उठाए कदम पर काफी चर्चा की है तो आईए जानते हैं क्या है निपाह वायरस ।
2018 में निपाह वायरस ली थी एंट्री
यह वाइरस सबसे पहले 2018 में केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिले में करीबन इस वायरस से 17 लोगों की मौत हो गई थी जिससे स्वास्थ मंत्री वीना जॉर्ज ने लोगों को जागरूक किया था चमगादड़ों आवासों को नष्ट कर दे, तथा पक्षियों के काटे फल व सब्जियों से भी दूर ।
What is this Nipah virus? क्या है ये निपाह वायरस?
यह निपाह वायरस जानवरों में होने वाला यह एक बीमारी है जो की जानवरों से इंसानों में फैला है इस वायरस को जोनोटिक डिजीज भी कहा जाता है सबसे पहले 1998 में मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह में इस बीमारी का इस वायरस का पता लगाया गया था और वहीं से इसका नाम निपाह पड़ गया है ।
Prevention is better than cure.#NipahVirus pic.twitter.com/t50oZtTcPq
— TARA CHAND (@tarachand615) July 21, 2024
यह लोगों को तीव्र गति से संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार और सर दर्द जैसी समस्या होना स्टार्ट हो जाती है इससे कोई भी इंसान कोमा में भी जा सकता है बीमारी काफी खतरनाक होता है इससे लोगों की जान भी जा सकती है ।
Nipah virus: कैसे करें रोकथाम?
- सभी को सार्वजनिक स्थानों पर बाहर निकलते समय मास्क पहनना चाहिए ।
- अनावश्यक रूप से अस्पताल जाने से बचें ।
- संपर्क सूची में शामिल लोगों को आइसोलेट किया जाना चाहिए ।
- चमगादड़ों आवासों को नष्ट कर दे, तथा पक्षियों के काटे फल व सब्जियों से भी दूर ।
Read Also :
Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस,