इस वक्त सोशल मीडिया में कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ का कांड को लेकर सोशल मीडिया में काफी तीव्र गति से वायरल हो रहा है लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं लेकिन सिंगर विशाल ददलानी ने कंगना की जगह CISF महिला जवान को रिपोर्ट किया जिसकी वजह से अब वह बुरे तरीकों से फंस चुका है |
Vishal Dadlani On Kangana Controversy:
एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत गुरुवार को अपने घर हिमाचल मंडी से दिल्ली के लिए निकले थे |और इसी दौरान उन्होंने कई सारी पोस्ट शेयर भी की थी लेकिन जैसे ही वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची वहां पर एक CISF महिला कांस्टेबल ने सभी के सामने थप्पड़ कर दिया इस मामला को लेकर वहां पर जमकर विरोध हुआ |
कंगना ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट भी की थी कि उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है वहीं इसी बीच में CISF की महिला पर FIR दर्ज की कराया गया और इसके साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया गया और इसी बीच में बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर विशाल दलदलनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए क्रिएशन दिया है कि इस दौरान वे थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल को सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं |
CISF की महिला के सपोर्ट में विशाल ददलानी
जब कंगना रनौत को गुरुवार को कुलविंदर कौर के द्वारा थप्पड़ मारा गया | इसी घटना को लेकर कुलविंदर कौर को सस्पेंड भी कर दिया गया इसके साथ उनके खिलाफ FIR दर्ज भी की गई|
कई सारे लोग उनके मामले में बेहद गंभीरता से देख रहे हैं CISF की महिला के इस कदम को सही ढंग नहीं उठा रहा रहे हैं इस घटना के बाद सिंगर और म्यूजिशियन विशाल दलदनानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए नजर आते हैं कि वह उनको सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं |
मैं उसे जॉब दूंगा- विशाल ददलानी
बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने वादा किया है|| उसे खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो मैं उसे जब दूंगा जय हिंद जय जवान जय किसान विशाल यही नहीं रुकते हैं उन्होंने किसानों के विरोध प्रदर्शन के सदस्यों के खिलाफ कंगना और उनके बयानों का समर्थन करने वाली की भी आलोचना की और लिखा ,डूंगाना के पक्ष वालों, अगर उसने कहा होता, आपकी मां ‘100 रुपये में उपलब्ध है’, तो आप क्या करते?
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
विशाल ददलानीअपनी इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल हो रहा है दरअसल कंगना के इस मामले को लेकर लोगों की अलग-अलग राय हैं लेकिन विशाल ने इस तरह से अपनी बातें रखी है कि किसी को समझ में नहीं आ रहा है और लोगों ने कहा कि वह जो कर रही है वह बेहद दुखद है| किसी और के साथ-साथ हो सकते हैं लेकिन पब्लिक फिगर होने के नाते आपको इस तरह से वायलेंस को बढ़ावा नहीं देना चाहिए |
Read Also :
Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस,
Sanjeeda Sheikh ने पीरियड्स के दौरान heeramandi में हॉट मुजरा सीन शूट कराया