Coal India Share : मई 2024 में उत्पादन में 7.5% की वृद्धि

Coal India Share Price : कोल इंडिया के शेयरों का 52-वीक हाई 507.30 रुपये और 52-वीक लो 223.30 रुपये है। वहीं पर बात करें तोपिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 9 फ़ीसदी की तेजी आई थी लेकिन वही पिछले 6 महीने के स्टॉक में 41 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है अगर बात करें इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 28 फीसदी बढ़ चुके हैं

Coal India कोल इंडिया का उत्पादन में  मई  महीने में इसकी 7.5 फ़ीसदी बढ़ गया है वहीं पर बात करें इसके कोयल उठाव में भी 7.2 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई नजर आई है वहीं पर 1 जून को प्रेस स्टेटमेंट में कोल इंडिया ने बताया कि मई महीने का कोल प्रोडक्शन 64.5 मिलियन टन तक पहुंच गया है

वहीं पर बात करें पिछले साल 59.9  टन (MT)  था इसके अंतराल में कोल उठाव 63.7 न (MT) से बढ़कर 68.2न (MT)  हो गया है कोल प्रोडक्शन में इंडिया के शेयरों के बीते शुक्रवार को 1.82 फ़ीसदी की तेजी आई है इसका स्टॉक BSI पर 491.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ है

Coal India का कुल कोयला 25% बढ़ा

कोयला मंत्रालय ने खुलासा किया है कि 20 मई  को भारत का कुल कोयला भंडार 25 फ़ीसदी बढ़कर 147 टन (MT) हो गया है जो कि पिछले वर्ष 117  टन से अच्छी खासी बढ़ोतरी की गई थी इसमें पावर प्लांट में कोयले का भंडार 45  मिलियन की टन रहा तथा पीछे साल 34.83  (MT) टन से 29  फ़ीसदी  अधिक रहा

Coal India Share Price
Image Source : Social media

कोल इंडिया लिमिटेड ने 85 मिलियन पिट हेड स्टॉक का दवा किया है  आंकड़ा पिछले वर्ष तुलना में 20 फ़ीसदी अधिक है जो कि कोयला इंडस्ट्री में कोयले का उत्पादन काफी तीव्र गति से हो रहा है|

कैसा रहा कोल इंडिया के शेयरों का प्रदर्शन ?

Coal India के शेयरों का प्रदर्शन विभिन्न अवधि में अच्छा रहा है। पिछले एक महीने, छह महीने और इस साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।यह सकारात्मक रुझान बताता है कि Coal India के शेयरों में निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है

और कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार हो रहा है। लंबे समय के निवेशकों के लिए यह अच्छा संकेत है और दर्शाता है कि कंपनी की भविष्य की संभावनाएं मजबूत हो सकती हैं।

Coal India के शेयरों के इस सकारात्मक प्रदर्शन के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कंपनी के उत्पादन और बिक्री में वृद्धि, कोयले की मांग में बढ़ोतरी, और कंपनी की लागत नियंत्रण में सफलता।

Read Also:

RBI ने ब्रिटेन से वापस लाया 100 टन सोना, क्या है इसकी असली वजह

मेगास्टार धर्मेंद्र की वजह से ईशा देओल को बॉलीवुड में जगह मिलना था बहुत ही ज्यादा मुश्किल।

Leave a Comment