Vi Tariff Hike, Vi Tariff plan: Jio-Airtel को देखते हुए Vi ने भी बढ़ाया अपना रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को लगा बड़ा झटका..

Vi Tariff Hike: Jio-Airtel की रिचार्ज हुए महंगे लेकिन अब Vi  ने भी अपना रिचार्ज प्लान किया महंगा Vi ने अपना रिचार्ज प्लान की कीमत 20 परसेंट तक बढ़ाई है इससे पहले जियो और एयरटेल में ने लोगों को झटका दे ही दिया है अब Vi ने भी अपना रिचार्ज प्लान को किया महंगा लिए जानते हैं क्या है नया प्लान लिस्ट..

जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने भी अपना रिचार्ज प्लान में किया बदलाव Vi ने सबसे पहले 2021 में पहली बार अपडेट किया था अब फि 2024 में अपडेट करने जा रहा है Vi ने अपने टैरिफ प्राइस में 20 फ़ीसदी की बढ़ोतरी ही है |

Vi recharge plan 2024


Vi का नया रिचार्ज प्लान 4 जुलाई से महंगा होने वाला है लेकिन अभी भी आप लोगों के पास टाइम है आप सस्ते में ही रिचार्ज कर सकते हैं अभी जो आपका प्लान है उसे प्लान को अधिक दिनों के लिए रिचार्ज कर सकते हैं और आप लाभ उठा सकते हैं नया नियम 4 जुलाई से ही लागू होगा |

Vi Tariff Hike: Vi ने प्‍लान्‍स में की इतनी बढ़ोतरी

वोडाफोन-आइडिया ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले शुरुआती कीमत वाला प्लान लगभग 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है। तथा प्लान 179 रुपए से बढ़कर 199 रुपए का हो गया है। कंपनी के 459 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 509 रुपए हो गई है। कंपनी ने 24 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 1,799 रुपए से बढ़ कर 1999 रुपए किया है। 259 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए, 299 रुपए वाले प्लान की 349 रुपए और 319 रुपए वाले प्लान की 349 रुपए कर दिया है |

Vi Tariff Hike Details

Image Source : Social media

वोडाफोन आइडिया का नया रिचार्ज प्लान 4 जुलाई से लागू किया जाएगा फिलहाल में जो प्लान वैलिडिटी दिख रहा है उसी को रिचार्ज करके आप कम कीमतों पर अधिक दिनों के लिए रिचार्ज कर सकते हैं और आप लाभ उठा सकते हैं 4 जुलाई के बाद या पुराना रिचार्ज प्लान बिल्कुल चेंज हो जाएगा

Read Also :

Elon Musk पर मुकदमा , Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप

Ola ओला को टक्कर देने के लिए आ गया है  JH Ev का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment