Dolly Chai Wala Net Worth : Bill Gates से मिलने के बाद कमाई हो गई इतनी

Dolly Chai Wala Net Worth : नागपुर की सड़कों पर चाय की टपरी लगाने वाले सुनील पटेल आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। उन्हें देखने के लिए और उनकी चाय पीने के लिए आज लाखों की भीड़ उनके टपरी पर जा रही है और गूगल सोशल मीडिया पर इन्हें काफी सर्च किया जा रहा है।

सुनील पाटिल जो की ” डोली चाय वाला” के नाम से नागपुर नहीं प्रदीप भारत में जमकर वायरल हो रहे हैं। आज हम उनकी नेटवर्क और उनके बारे में जानेंगे।

Dolly Chai Wala Net Worth

रिपोर्ट के अनुसार डोली चायवाला की नेटवर्क 10 लाख रुपए बताई जाती है। डोली चाय वाला एक चाय की टपरी चलते हैं नागपुर की सड़कों पर, और वह नागपुर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध भी हैं अपने नाम और काम को लेकर।

उसके अलावा बताया जा रहा है कि उनका एक छोटा सा घर है और वह एक लैंबॉर्गिनी कर भी खरीद रहे हैं। कर के बारे में अभी जानकारी कंफर्म नहीं हुई है लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें और लैंबॉर्गिनी कर के पास खड़े नजर आ रहे थे। इसके बाद सदा अनुमान लगाया जा रहा था कि कर खरीद सकते हैं।

did dolly chaiwala bought lamborghini

डोली चायवाला के सोशल मीडिया पर लैंबॉर्गिनी के साथ एक वीडियो वायरल होने के बाद से काफी लोगों का कहना है कि क्या उन्होंने लैंबॉर्गिनी कर खरीद ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी उन्होंने इसके ऊपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है यह सिर्फ एक वीडियो था जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

उन्होंने अभी तक कोई कर नहीं खरीदी है, वह अभी एक साधारण सा जीवन जी रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। देश-विदेश के लोग अब उनकी टपरी पर चाय पीने आ रहे हैं।

Read Also : Dolly Chai Wala New Car : बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद खरीदी Lamborghini कार

बिल गेट्स डॉली चायवाला

हाल ही में बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर डोली चाय वाला के साथ चाय पीते हुए एक वीडियो शेयर किया था जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसके बाद से ही डोली चाय वाला सभी दूर सर्च किया जा रहे हैं, चाहे वह सोशल मीडिया हो या गूगल हर जगह डोली चाय वाला अच्छा रहे हैं।

लेकिन असल में डोली चाय वाला कौन है और वह क्या करते हैं कहां के रहने वाले हैं, यह सवाल काफी लोगों के मन में चल रहा है।

Dolly Chai Wala Income

डोली चाय वाला नागपुर की एक सड़क पर अपनी चाय की टपरी चलते हैं, उनकी टपरी पर एक कप चाय कीमत ₹7 हैं। डोली चाय वाला है एक दिन में 400 से 500 का चाय भेज देते हैं, जिससे उनकी एक दिन की कमाई 3000 से 4000 तक हो जाती है।

इसलिए हो कंफर्म करना जरूरी है कि ऊपर दी गई नेट पर वाला की आधुनिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है, यह मीडिया और अगर रिपोर्ट्स के अनुसार तय की गई है।

Who is Dolly Chai Wala, Real Name

डोली चाय वाला का रियल नाम सुनील पाटिल है, नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। सुनील पाटिल का जन्म 1998 में हिंदू परिवार में हुआ। उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे उसके बाद उन्होंने 10th तक पढ़ाई करी उसके बाद उन्होंने वहां से ड्रॉप आउट लिया। स्कूल से ड्रॉप आउट लेने के बाद उन्होंने एक चाय की टपरी चालू की “डोली की टपरी” नाम से, जो आज दुनिया भर में फेमस हो रही है।

यह जानकारी आसाम स्टोरी वेबसाइट की रिपोर्ट्स के आधारित है। और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट panymedia के साथ बने रहे और नीचे दी गई जानकारी पढ़ना ना भूले।

Leave a Comment