Mr And Mrs Mahi Box Office Collection जानवी कपूर की नई फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Mr And Mrs Mahi Box Office Collection: राजकुमार राव और जानवी कपूर की नई फिल्म  ‘Mr And Mrs Mahi’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर काफी दिन प्रतिदिन गिरावट नजर आई हुई दिखाई दे रही है लेकिन इसमें 14 दिन में 33.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो आईए जानते हैंमिस्टर एंड मिस्टर माही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  के बारे में डिटेल्स जानते हैं… 

Mr and Mrs Mahi Budget

अगर दोस्तों हम लोग बात करें राजकुमार राव और जानवी कपूर की नई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही अगर इसकीकुल बजट के बारे में बात करें तो करीबन 40 करोड़ में इस फिल्म को बनाया गया था जो कि यह मूवी काफी लोगों द्वारा प्यार दिया गया और साथ ही  फिल्म जब से रिलीज हुआ है तब से लोगों का प्यार इसमें काफी देखने के लिए मिल रहा है तो आईए जानते हैं मिस्टर एंड मिसेज माही Box Office Collection के बारे में की कैसा है इसका परफॉर्मेंस | 

Mr And Mrs Mahi Box Office Collection

मिस्टर एंड मिसेज माही ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 14 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹ 33.26 करोड़ की कमाई की। यहां मिस्टर एंड मिसेज माही का 15वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है। इस मूवी मेंलोगों द्वारा कही प्यार सपोर्ट देखने से मिल रहा है फिल्म अब तक , मिस्टर एंड मिसेज माही ने अपने पंद्रहवें दिन भारत में लगभग 0.01 करोड़ की कमाई की।

मिस्टर एंड मिसेज माही 15 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तो चलिए जानते हैं 15 दिन का जानवी और राजकुमार के फिल्म का सारा कारोबार का आंकड़ा डिटेल से…

पहला दिन6.75 करोड़
दूसरा दिन4.6 करोड़
तीसरा दिन5.5 करोड़
चौथा दिन2.15 करोड़
पांचवां दिन1.85 करोड़
छठा दिन1.85 करोड़
सातवां दिन1.75 करोड़
आठवां दिन1.3 करोड़
नौंवा दिन2.15 करोड़
दसवां दिन2 करोड़
ग्यारहवां दिन0.85 करोड़
बारहवां दिन0.9 करोड़
तेरहवां दिन0.85 करोड़
चौदहवां दिन0.75 करोड़
पंद्रहवां दिन0.85 करोड़

मिस्टर एंड मिसेज माही ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 14 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹ 33.26 करोड़ की कमाई की।

Mr And Mrs Mahi Box Office Collection
Image Source : Social media

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कहानी और स्टार कास्ट

मिस्टर एंड मिसेज माही एक जोड़ी की कहानी को बताती है जो की क्रिकेट में जुनून है फिल्म में राजकुमार राव असफल क्रिकेटर हैं और फिर वह अपनी पत्नी जाह्नवी को क्रिकेटर बनना चाहते हैं इस दौरान उनके लाइफ में कई तरह के कई चुनौतियां भी आ जाती है अब वह दोनों कैसे इन चुनौतियों को लादकर अपने आप सपनों को पूरा कर पाते हैं फिर में देखकर ही पता चलता है |

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की स्टार कास्ट की बात करें तो तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब, राजेश शर्मा और कुमुद मिश्रा ने अहम रोल प्ले किया है.


Read Also :


Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस, Box office collection: Munjya मूवी की कमाई में आई भारी गिरावट


Leave a Comment