बेसब्री से इंतजार करते-करते आज फाइनली राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की मंच अवेटेड फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो चुका है तो मैं आपको बताता हूं कि कैसे यह भारत ड्रामा फिल्म उम्मीद पर खरी उतरने की कितनी कोशिश कर पा रही है यह फिल्म बहुत हीविश्वसनीय खेल फिल्म है तथा यह बहुत ही प्रभावशाली रिलेशनशिप ड्रामा फिल्म है
इस फिल्म में मेरा बेटा बड़ा होकर इंजीनियर बनेगा…तथा मेरी बेटी पढ़ लिखकर डॉक्टर बनेगा आप लोग अपने माता-पिता के द्वारा यही सुनते होंगे तथा कुछ बच्चे अपने माता-पिता के सपनों का पूरा करने के लिए खुद ही उनके मेहनत करने लगते हैं ऐसा कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो अपने माता-पिता की लीक से हटकर कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं तथा कभी-कभी अपने सपने को मंजिल को प्राप्त कर लेते हैं
लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं जो बिल्कुल ही फेल हो जाते हैं और निराश होकर बैठ जाते हैं वह बच्चा नकारा कहलाता है लेकिन कई बार इंसान इस निराशा में भी अपनी खुशी खोज लेता है क्योंकि जो नहीं खोज पता है मिसेज माही का मिस्टर माही’ बन जाता है तथा राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ऐसी ही एक कहानी है तो लिए इस फिल्म को बहुत ही विस्तार से समझते हैं
मिस्टर एंड मिसेज माही की कहानी क्या है ?
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो दर्शकों को क्रिकेट के मैदान की रोमांचक दुनिया में ले जाती है। फिल्म की कहानी महेंद्र (राजकुमार) और महिमा (जाह्नवी) की है, जिनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। महेंद्र का बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना है, लेकिन किसी कारणवश वह इसे पूरा नहीं कर पाता।
उसकी जिंदगी में एक मोड़ तब आता है जब महिमा, जो पेशे से डॉक्टर है, उसकी जिंदगी में आती है। महिमा अपने पति महेंद्र के सपनों को जीती है और उसे क्रिकेट के मैदान में सफलता दिलाने के लिए पूरा समर्थन करती है। इस फिल्म में क्रिकेट के प्रति महेंद्र का जुनून और महिमा का अपने पति के सपनों के लिए समर्पण को बखूबी दिखाया गया है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ता है और प्रेरित करता है।
‘Mr. & Mrs. Mahi’ Movie 2024 Cast and Crew
निर्देशक : | शरण शर्मा |
कलाकार : | राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, कुमुद मिश्रा, ज़रीना वहाब, राजेश शर्मा |
रन टाइम : | 139 मिनट |
कहानी : | महेंद्र, जो एक असफल व्यक्ति है, अपनी पत्नी को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने के लिए प्रशिक्षित करता है; फिर भी, जैसे-जैसे उसका सितारा चमकता है, वह क्षुद्र और नाराज होता जाता है |
स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है ?
‘Mr. & Mrs. Mahi’ movie मैं उनके एक्सप्रेशन लगभग सामान्य दिखाई देते हैं लेकिन इसमें जान्हवी कपूर ने अपनी एक्टिंग में कुछ निराश किया है|थोड़ी कंफ्यूज भी लग रही है लेकिन फिर मैं उन्होंने क्रिकेटर का रोल बहुत अच्छे तरीके से निभाया है तथा उनके स्टांस बैटिंग की एक तकनीकी ही क्लियर नहीं लगे हैं
यह क्रिकेट के रोल में डालने के लिए उन्हें थोड़ी सी प्रैक्टिस करने की बहुत ही आवश्यकता है एक क्रिकेटर के रोल में डालने के लिए उन्हें थोड़ी सी प्रैक्टिस करने की बहुत ही आवश्यकता है राजकुमार राव ने थोड़ी बहुत ही संभालने की कोशिश की है लेकिन अधिकतर जगह वे भी बोरिंग लगने लगते हैंइस मूवी के हर सीन में पर रोते हुए नजर आते हैं |
डायरेक्शन कैसा है ?
यह फिल्म काफी हद तक प्रिडिक्टबल है। फिल्म बिल्कुल ही सपाट है। डायरेक्टर शरद शर्मा थोड़ी भी इंटरेस्ट बनाने में सफल नहीं है क्योंकि डायलॉग भी बहुत ही कमजोर लिखे गए हैं क्रिकेट का सीक्रेट भी बिल्कुल नकली लगता है इस फिल्म में कुमुद मिश्रा और जरीना वहाब जैसे सरीखे एक्टर्स भी हैं,
लेकिन हां कहानी के भावनात्मक पहलुओं को उभारने के लिए निर्देशक ने कुछ मार्मिक और प्रेरणादायक दृश्यों का उपयोग किया है, जो दर्शकों को भावुक कर देते हैं। कुल मिलाकर, निर्देशन की कुशलता ने फिल्म को एक अच्छी स्पोर्ट्स ड्रामा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस फिल्म को देखना चाहिए या नहीं ?
अब बात की जाए ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को देखने की बात की जाए तो इस फिल्म को हमको बिल्कुल देखना चाहिए क्योंकि जहां लोग पति और पत्नी के रिश्ते में थोड़ी सी नोकझोक या लड़ाई हो जाता है तथा सब कुछ खत्म हो जाता है वहीं इस बीच राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म पॉजिटिव को दिखाती है
तथा पति-पत्नी के बॉन्ड और एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी को बताती है इसके साथ ही इस फिल्म में सपने को जीने के प्रति बहुत ही उत्साहित करती है ऐसे में कुल मिलाकर कहा जाए तो इस फिल्म को आपको बिल्कुल ही देखना चाहिए इस फिल्म में बहुत ही कुछ सीखने के लिए मिलता है और साथ हीइसमें बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म है|
Read Also:
एक्टर नंद मुरी बालकृष्ण ने एक्ट्रेस अंजलि को दी धमकी हुआ वीडियो वायरल,
मेगास्टार धर्मेंद्र की वजह से ईशा देओल को बॉलीवुड में जगह मिलना था बहुत ही ज्यादा मुश्किल।