NEET UG Answer Key 2024 Released नीट यूजी परीक्षा देने वाले 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का आंसर-की का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के नीट UG की आंसर- की जारी कर दिया गया है अगर आप लोग चाहते हैं परीक्षार्थी नीट आंसर- की neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इसकी 31 में तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं आप लोग
NEET UG Answer Key 2024 मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट UG का आंसर- की जारी कर दिया गया है आप लोग इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर इसका आंसर- की डाउनलोड कर सकते हैं जो अभ्यर्थियों को नीट आंसर- की के उत्तर का कोई आपत्ति है तो वह प्रति प्रश्न 200 रुपए का भुगतान कर 31 में रात 11:50 तक अपना ऑब्जेक्ट दर्ज कर सकते हैं आप लोग ऑब्जेक्शन केवल ऑनलाइन मोड पर ही इसके वेबसाइट पर ही दर्ज कराया जाएगा एक्सपर्ट पैनल की ओर ऑब्जेक्शन का विश्लेषण भी किया जाएगा तथा फाइनल आंसर- की जारी की जाएगी फाइनल आंसर- की आधार पर ही नीट का रिजल्ट जारी किया जाएगा |
नीट का आयोजन देश भर में 5 मई को पेन मोड में किया गया था जिसमें की नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेज (MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS) तथा अन्य विभिन्न अंडर ग्रैजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिला होती है तथा इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग के लिए भी विद्यार्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए ऑर्डर आर्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस केएडमिशन लिया जा सकता है इस बार नीट में 25 लाख विद्यार्थी बैठे थे |
नीट UG परीक्षा का आंसर- की कैसे डाउनलोड करें ?
नीट UG आंसर- की डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद NEET UG 2024 Answer Key लिंक पर क्लिक करें.
अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
इसके बाद आपकी आंसर की आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी.
उसे चेक कर करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
आपत्ति दर्ज करने के लिए वहां मौजूद लिंक पर क्लिक करें.
इसके लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट दोनों सामने दिख जाएगी। उसे डाउनलोड कर लें।
Read Also:
एक्टर नंद मुरी बालकृष्ण ने एक्ट्रेस अंजलि को दी धमकी हुआ वीडियो वायरल,
हार्दिक पांड्या के तलाक के बीच क्रिकेटर ले रहे मजे
दीपिका कक्कड़ प्रेगनेंसी के दौरान ऐसा क्या किया जो वह ट्रोलिंग के शिकार से बच गईमाननीय नरेंद्र मोदी ने एंटी रामा राव को दी श्रद्धांजलि
आखिर क्या है रफाह – What is Rafah on Israel सभी की निगाहें राफा पर हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश