Poco ला रहा 5030mAh बैटरी और 108MP धांसू कैमरा वाला गेमिंग फोन, लॉन्च से पहले आ गया इसका कीमत, इसमें फीचर्स मिलेंगे बेहद दमदार

POCO अपने ग्राहकों के लिए फिर से M सीरीज में एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम है  POCO M6 इस फोन को लेकर कंपनी हाल में ही एल्स हैंडल पर एक लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है और कंपनी ने जानकारी दी है कि Poco M6 को 11 जून को लांच किया जा रहा है तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन को विस्तार से…

POCO M6 Launch Date in India

पोको ग्राहक के लिए फिर से एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है क्योंकि पोको ने फिर से M सीरीज का एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है पोको M2 को इस फोन में आपको बहुत सारे तगड़ा स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं और नए-नए फीचर्स देखने के लिए मिलेगा यह फोन आपके लिए गेमिंग फोन होने वाला है और साथ ही इस फोन में आपको 108MP का धांसू कैमरा देखने से मिलेगा जो कि यह फोन आपको बेहद पसंद आने वाला है अगर बात करें इस फोन के लॉन्च डेट के बारे में तो यह फोन 11 जून को लांच किया जा रहा है |

POCO M6 review

पोको M6 इस फोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर देखते ही मिलेगा साथ ही एक बड़ी डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगा और इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा तथा साथी इसमें आपको 108MP का कैमरा देखने के लिए मिलेगा जो कि आपके लिए यह फोन आपको बेहद पसंद आने वाला  है यह फोन गेमिंग फोन होने वाला हैजो  कि फिर से फोन लोगों के दिल में राज करने वाला है तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से..

Image Source : Social media

POCO M6 feature

Processor – Poco फोन को Helio G91-Ultra प्रोसेसर octa-coreCPU के साथ लाया जा रहा है।

Display –  Poco फोन 6.79 इंच FHD+ DotDisplayResolution और 2460×1080 पिक्सल, 90Hz तक रिफ्रेश रेट और 450 nits ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।

Storage – पोको फोन LPDDR4X रैम के साथ लाया जा रहा है। फोन 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

Camera – Poco का नया फोन 108MP सुपर क्लियर मेन कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ लाया जा रहा है। पोको फोन 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

Charging – पोको फोन 5030mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग USB Type-C के साथ लाया जा रहा

POCO M6 Price in India

Poco M6 स्मार्टफोन की कीमत इस फोन का 6GB + 128GB वेरिएंट 129 डॉलर यानी करीब 10,774 रुपये में लॉन्च किया जा रहा है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB वेरिएंट 129 डॉलर यानी करीब 12,445 रुपये में लॉन्च किया जा रहा है।

Read Also :

Elon Musk पर मुकदमा , Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप

RBI ने ब्रिटेन से वापस लाया 100 टन सोना, क्या है इसकी असली वजह  ?

Leave a Comment