Premalu Box Office Collection: यदि आपको तेलगु फिल्म देखना पसंद है तो आपके एक नई तेलगु फिल्म “प्रेमालु” फिल्म सिनेमा घर में रिलीज़ कर दी गई है। यह फिल्म 11 फरवरी 2024 को आपके नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गई है । यह मूवी Girish A D के निर्देशन में बनी हुई फिल्म है, यह एक लव स्टोरी बेस्ड मूवी ।
मूवी का ट्रेलर कुछ दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिस पर दर्शकों का रिस्पांस अच्छा खासा देखने को मिला था। इस फिल्म को 11 फरवरी 2024 को रिलीज कर दिया गया है, इसे दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस देखने के लिए मिल रहा है । आइये बात करते हैं इस फिल्म की कहानी रिव्यू और अभी तक इसने कितना कलेक्शन किया है।
Premalu story in Hindi
यह फिल्म सचिन नामक एक युवा की कहानी है। सचिन पढ़ाई में काफी अच्छा होता है, जिसके कारण से देश के बहार अमेरिका जाना चाहता था, लकिन किसी कारण वश उसका वीसा कैंसिल हो जाता है और वह हेदराबाद आ जाता है । यहाँ वह गेट कि पढाई करता है । यहाँ वह एक शादी में लड़की से मिलता है, जिसका नाम “रिनू” होता है और वह एक बड़ी कंपनी में जॉब करने के लिए हेदराबाद आई हुई होती है ।
शादी में मिलने के बाद सचिन को रिनूसे प्यार हो जाता है, और उसके बाद क्या होता है वह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म बहुत से ट्विस्ट से भरी हुई है ओर इसकी कहानी बहुत ही शानदार है । यदि आप तेलगु फिल्म देखते है तो यह फिल्म आपको बहुत ही जायदा पसंद आ सकती है ।
Premalu Review In Hindi
यह फिल्म वैलेंटाइन के मोके पर रिलीज़ कि गई है, क्युकी यह फिल्म एक प्रेम कहनी पर आधारित है । इसमें आपको बहुत ही शानदार कहानी देखने के लिए मिलेगी और केमिस्ट्री भी दोनों कलाकारों कि, यदि आप भी वैलेंटाइन के मोके पर फिल्म दखने जाने का सोच रहे है तो यह फिल्म आपके लिए बहुत ही शानदार हो सकती है । फिल्म का रिविएव भी काफी अच्छे है दर्शको ने इसे पैसा वसूल फिल्म बतया है ।
Premalu Box Office Collection Day 7
Day | India net collection |
Day 1 (Opening day ) | ₹0.9 cr Approx |
Day 2 | ₹1.9 cr Approx |
Day 3 | ₹1.14 cr Approx |
Day 4 | ₹0.56 cr Approx |
Day 5 | ₹0.50 cr Approx |
Day 6 | ₹0.50 cr Approx |
Day 7 | ₹0.50 cr Approx |
Collection till now | ₹6 Cr |
Premalu Star Cast
डायरेक्टर | Girish A D |
प्रोडूसर | Fahadh Faasil, Dileesh Pothan, Syam Pushkaran |
स्टार कास्ट | aslen, Mamitha, Althaf Salim, Shyam Mohan M, Akhila Bhargavan, Meenakshi Raveendran, Sangeeth Prathap, Shameer Khan |
फिल्म रिलीज़ | 11 Feb 2024 |
बजट | ₹ 30 करोड़ |
Premalu Bugdet
इस फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ बतया जा रहा है । यह बजट अनुमानित है कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह निकला गया है । लकिन यह फिल्म अपने बजट तक पहुचने में सफल हो सकती है, क्युकी अभी कोई फिल्म मलायम में रिलीज़ नहीं होने वाली है ।
Premalu World Wide Collection Till Now
यह फिल्म सिर्फ इंडिया में रिलीज़ कि गई है, इसे वर्ल्ड वाइड में रिलीज़ नहीं किया गया है, जिसके कारण इसका collection सिर्फ इंडिया में ही होगा ।
Read More: