रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का हुआ निधन, रामोजी राव कौन थे, रामोजीराव क्या-क्या उपलब्धि हासिल की

Ramoji Rao Death:रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव को लेकर काफी दुखद समाचार आ चुका है क्योंकि अब रामोजी राव अब इस दुनिया में नहीं रहे उनका आज सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन निधन हो गया है इसको लेकर सभी फैंस सभी लोग सदमे में हैं |

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का हुआ निधन, रामोजी राव कौन थे, रामोजीराव क्या-क्या उपलब्धि हासिल की
Image Source : Social media

Ramoji Rao Death

साउथ इंडस्ट्री से काफी दुखद खबरें आ रही है दरअसल ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का आज सुबह तेलंगाना के हैदराबाद के अस्पताल में निधन हो गया है इसको लेकर इसके फैंस काफी समय में हो गए हैं दरअसल हैदराबाद के एक  अस्पताल में उनका इलाज के दौरान निधन हुआ है उन्होंने सुबह 3:45 बजे अंतिम सांस ली|  रामोजी  राव 87 साल के थे रामोजी राव के निधन की खबरों के बाद साउथ इंडस्ट्री में शोक दौड़ पड़ी है उनके सभी फैंस रामोजी राव के निधन पर दुख जाता रहे हैं|

5 जून को अस्पताल में हुए थे भर्ती

रामोजी राव को हाई ब्लड प्रेशर और सांस फूलने की समस्या कुछ दिनों से ही उनको चल रही थी इसके बाद 5 जून को हैदराबाद के नानकरामगुडा में स्टार हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था डॉक्टर ने रामोजी को बचाने के लिए काफी प्रयास किया उनके हाथ में स्टैंड लगाया गया था और उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर भी रखा गया था लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई और आज सवेरे में ही उनका इस दुनिया को छोड़ कर अलविदा कर दिए हैं|

रामोजी राव को कई साल पहले से ही उनको कोनल कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे रामोजी राव लंबे समय से पुरानी बीमारी और उनके उम्र में संबंधित हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे और इनका हॉस्पिटल में ही निधन हो गया |

रामोजी राव कौन थे?

रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले पेडापारुपुडी गांव में हुआ था | इनका परिवार एक किसान परिवार था रामोजी राव साधारण शुरुआत से अपार सफलता तक की जर्नी वास्तव में काफी एक्सपायरिंग है |

Image Source : Social media

क्या-क्या है बिजनेस?

रामोजी राव के इनाडु अखबार के अलावा भी दुनिया में सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन रामोजी राव फिल्म सिटी रामोजी ग्रुप, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी उषा किरण मूवीज के प्रमुख थे। रामोजी ग्रुप के पास मार्गादारसी चिट फंड, रामादेवी पब्लिक स्कूल, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स और प्रिया फूड्स इसी तरह से कई प्रकार की उनके  बिजनेस थे |

रामोजी राव का उपलब्धियां

रामोजी राव की सबसे बड़ी उपलब्धियां में उनके द्वारा बनाए गए रामोजी फिल्म सिटी सबसे बड़ा माना जाता है इसकी स्थापना 1996 में हुई थी इस फिल्म सिटी में कई बड़े-बड़े स्टूडियो है जहां कई फिल्मों के सेट लगाए जाते हैं। फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से लेकर बाहुबली तक की बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग यहां किया गया है जो आप लोग देखे होंगे बाहुबली में बड़ा सा झरना इसको भी फिल्म सिटी के अंदर ही बनाया गया था | 

Image Source : Social media

इन फिल्मों की हुई है शूटिंग

फिल्म सिटा के अंदर कई सारे गार्डन, 50 से ज्यादा स्टूडियो फ्लोर,ऑथराइज्ड सेट्स, डिजिटल फिल्म बनाने की सुविधा,आउटडोर तथा कई प्रकार के यहां पर पार्क हैंऔर यहां पर हाट टेक्नोलॉजी जैसे लैब भी मौजूद हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामोजी फिल्म सिटी करीब 1666 एकड़ में फैली हुई हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताते हैं इसी फिल्म सिटी के अंदर पुष्पा 2, सालार, बाहुबली 1,2, पीएस 1, आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की की शूटिंग किया गया है|

Read Also :

Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस, 

Sanjeeda Sheikh ने पीरियड्स के दौरान heeramandi में हॉट मुजरा सीन शूट कराया

Leave a Comment