Elon Musk पर मुकदमा , Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप

Court Case against Elon Musk: दुनिया की सबसे बड़ा कंपनी टेस्ला जो की इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां बनाने में बहुत एक्सपर्ट है और उनके मालिक हैं एलोन मस्क का जो कि इस वक्त काफी मुश्किल में फंस गए हैं

टेस्ला की एक शेयर होल्डर ने उन पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आप ही लगा दिया है लेकिन टेस्ला के एक सेल होल्डर माइकल बेरी ने इसे लेकर उनके खिलाफ डेलवेयर चांसरी कोर्ट  (Delaware Chancery Court) का एक मुकदमा दर्ज कर दिया गया है

टेस्ला शेयरहोल्डर माइकल फेरी की मांग है कि Elon Musk ने इन इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए जो मुनाफा कमाया है उसे कोर्ट उसे लौटने का आदेश दे इस वक्त एलन मस्क काफी मुसीबत में नजर दिखाई दे रहे हैं इसको लेकर |

Elon Musk पर क्यों लगाया गया इनसाइड ट्रेडिंग का आरोप ? 

Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप
Image Source : Social Media


माइकल पेरी  के मुताबिक Elon Musk ने वर्ष 2022 के आखिरी महीना में Tesla के 750 करोड़ शेयर भेजे थे वहीं टेस्ला के उत्पादन और डिलीवरी से जुड़ी खराब आंकड़े इसके बाद सामने आए थे माइकल पेरी का आरोप है कि आंकड़ा सामने आने के पहले ही Elon Musk  में करोड़ों शेयर भेज डाले थे |

जब जनवरी 2023 को टेस्ला की दिसंबर 2022 की माह के आंकड़े सामने आए तो शेयर बिल्कुल ही गिर गया और बता दें माइकल का दावा है कि एलन मस्क अनुचित तीसरे से 300 करोड डॉलर का मुनाफा कमा चुका है एलन मस्क के नवंबर 2022 से दिसंबर 2022 के बीच कई बार शेयर बेचे हैं टेस्ला के कमजोर आंकड़ों के सार्वजनिक होने तक अगर रुक रुके होते और शेयर भेजते तो उन्हें 55 फ़ीसदी कम पैसा मिलता है यही कारण है किएलन मस्क पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा हुआ है |

टेस्ला के डायरेक्टर पर आरोप ?  

Elon Musk पर आप तो पेरी ने लगा ही दिया लेकिन साथ में कंपनी के डायरेक्टर पर  भी आरोप लगा दिया गया क्योंकि डायरेक्टर्स पर आरोप लगाया गया है कि  बिक्री के लिए मस्त को मंजूरी देकर अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया है इसीलिए Elon Musk के कंपनी के डायरेक्टर पर भी आरोप लगाया गया है |

Tesla के शेयरहोल्डर ने लगाया इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप
https://en.wikipedia.org/wiki/Elon_Musk

क्या एक्शन होगा मस्क के खिलाफ ?

पेरी  ने अदालत से अनुरोध किया है कि मस्क को उन शेयरों को बेचने से हुए ‘अनुचित लाभ’ को वापस करने का निर्देश दिया जाए। इसका मतलब है कि मस्क को वह सारा पैसा लौटाना पड़ेगा, जो उन्होंने इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए कमाया है।

पेरी का दावा है कि टेस्ला के निदेशकों ने मस्क को शेयर बेचने की इजाजत देकर निवेशकों के भरोसे को तोड़ा है। यह भी संभव है कि निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह के घटनाओं को रोका जा सके।

मस्क पर यह आरोप भी है कि उन्होंने टेस्ला से जुड़े नेगेटिव डेटा का इंतजार नहीं किया और नवंबर-दिसंबर 2022 में शेयर बेचकर अनुचित लाभ कमाया। मुकदमे के अनुसार, अगर मस्क ने जनवरी में आंकड़े जारी होने तक इंतजार किया होता, तो उन्हें मिलने वाला लाभ 55 फीसदी तक कम हो सकता था।

Read Also :

Indian Space Startup : AgniKul Cosmos ने बनाया दुनिया का पहला 3D प्रिंटिंग राकेट

RBI ने ब्रिटेन से वापस लाया 100 टन सोना, क्या है इसकी असली वजह  ?

Leave a Comment