Taaza Khabar Season 2 Kab Aayega Release Date : Bhuvan Bam की न्यू सीरीज ताजा खबर सीजन 2 का अनाउंसमेंट कर दिया है और उसके साथ ही इसका फिल्म भी रिलीज किया गया है । पहला सीजन हिट होने के बाद से ही कई दिनों से खबर चल रही थी की ताजा खबर सीजन 2 की शूटिंग चल रही है और फाइनली इसका फिल्म और अनाउंसमेंट कर दिया गया है।
ताजा खबर सीजन 2 का अनाउंसमेंट कल किया गया भुवन बम जो कि इस फिल्म के लीड रोल निभा रहे हैं, उन्होंने इसका अनाउंसमेंट किया और साथ ही में इसका एक फिल्म भी रिलीज किया जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है । लेकिन इस glimpse में Taaza Khabar Season 2 Kab Aayega Release Date नहीं बताया गया है।
जिसे काफी लोगों को अभी तक कंफ्यूजन है कि ताजा खबर सीजन 2 कब रिलीज किया जाएगा और इसमें क्या स्टोरी रहेगी और क्या यह पिछले पार्ट का Sequel होगा य अलग से इसे बनाया जाएगा, ऐसे बहुत से सवाल है जिनके जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे ।
Taaza Khabar Season 2 Kab Aayega Release Date
सीजन 2 की रिलीज डेट अभी तक अनाउंसमेंट नहीं की गई है, फिलहाल में इस वेब सीरीज का अनाउंसमेंट Teaser रिलीज किया गया है । इस अनाउंसमेंट रिजल्ट में लास्ट में सिर्फ कमिंग सून लिखा हुआ आया है, इससे लगता है अभी भी सीजन 2 के लिए इंतजार करना पड़ सकता है ।
भुवन बम ने वीडियो रिलीज करते हुए डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि “अभी तक वीडियो की शूटिंग बाकी है और उसे रिलेटेड बहुत सा काम बाकी है, इसके लिए थोड़ा सा और समय लगेगा।”
रिपोर्ट के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वेब सीरीज 2024 के आखिरी कुछ महीनो में रिलीज की जा सकती है । इस वेब सीरीज को लेकर काफी ज्यादा दर्शकों के बीच उत्साह देखा जा रहा है, अनाउंसमेंट वीडियो यूट्यूब पर रिलीज करते ही यह ट्रेडिंग में जा रहा है और इससे दर्शकों को धारा काफी पसंद भी किया जा रहा है ।
ताजा खबर सीजन 2 की स्टोरी क्या होगी?
“ताजा खबर” में वसंत गावडे की कहानी है, जिसका रोल भुवन बम कर रहे हैं। वसंत गावड़े एक शौचालय प्रभारी होता है जिसे एक चमत्कार के बाद उसे कुछ दिव्य शक्तियां मिल जाती है जिसके कारण वह फ्यूचर में कुछ घटनाओं को देख सकता है । इसी कहानी को सीजन आगे बढ़ाया जाएगा ।
ताजा खबर सीजन 2 का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया जिसमें वीडियो के शुरुआत में ही वसंत गावडे की मृत्यु का सीन दिखाया गया बाकी सब उसके मृत्यु के कारण रो रहे थे यह बताया गया है । इसके बाद भुवन बम की एक लाइन आती उसके बाद लास्ट में कमिंग सून का एक सीन आता है।
इस अनाउंसमेंट वीडियो के अनुसार पिछली कहानी को ही इस सीजन में आगे बढ़ाया जाएगा और ट्विस्ट और टर्न दिखाए जाएंगे। दर्शकों के बीच ताजा खबर सीजन 2 का उत्साह काफी देखने लायक थे और अनाउंसमेंट वीडियो आने के बाद दर्शकों का उत्सव और भी ज्यादा बढ़ गया ।
Taaza Khabar Season 2 Star Cast
इस वेब सीरीज कम प्रोडक्शन बीबी की वाइंस प्रोडक्शन ने किया है और इसके निर्माता भुवन बम और रोहित राज है । इसी कहानी हुसैन और अब्बास दलाल ने लिखी है, वेब सीरीज में भुवन बम के अलावा श्रेया पिलगांवकर, प्रथमेश परब, नित्य माथुर, महेश मांजरेकर और देवेंद्र भेजनी की शानदार टीम देखने के लिए मिलेगी ।
यह एक्शन ड्रामा सीरीज डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी, इसकी पहले ताजा खबर सीजन 1 को काफी ज्यादा पसंद किया गया और वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिट हुआ था जिसके कारण से इसका सीजन 2 भी काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।
Read Also :