कौन हैं कुलविंदर कौर? जिसने भीड़ में Kangana Ranaut को मारा थप्पड़, CISF की महिला  के बारे में जानें ये 7 बातें

Kangana Ranaut Slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात महिला CISF कांस्टेबल कुलविंद ने 6 जून 2024 को बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट भाजपा की संसद कंगना रनौत को मारा थप्पड़ तथा यहां पर किसानों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया तथा कुलविंद  के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है|

कौन हैं कुलविंदर कौर?

कुलविंदर शेर सिंह महिवाल की बहन हैं, जो किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं। 35 वर्षीय अब निलंबित कांस्टेबल 2009 में CISF में शामिल हुई थीं और 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बल के विमानन सुरक्षा समूह के साथ हैं। वह पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं और फिलहाल में यही रहती है तथा उनके दो बच्चे हैं|

CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर के बारे में जाने 7 बातें

  1. 35 साल की कुलविंदर कौर 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थीं और 2021 से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बल के विमानन सुरक्षा समूह के साथ हैं।
  2.  सीआईएसएफ की महिला गार्ड कुलविंदर कौर करीब दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं। 
  3.  कुलविंदर कौर की 15 साल की सर्विस में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। वह पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं।
  4.  कुलविंदर कौर के पति भी CISF में काम करते हैं। 
  5.  कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल वासी गांव के किसान नेता हैं। वो किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जिम्मेदारी भी संभालते हैं। 
  6. कुलविंदर कौर के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर कई लोग सामने आ रहे हैं। 
  7. बॉलीवुड के कई सेलेब्स नें भी कुलविंदर कौर का समर्थन किया है और वह सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
कौन हैं कुलविंदर कौर? जिसने भीड़ में Kangana Ranaut को मारा थप्पड़, CISF की महिला  के बारे में जानें ये 7 बातें
Image Source : Social media

क्यों मारा कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़

कुलविंदर कौर का आरोप है  कि किसान आंदोलन में जब पंजाब की महिलाओं पर कंगना रनौत ने विवादित बयान दिया था की वीडियो में CISF कर्मचारी गुस्से में रहते हुए नजर आ रही है किउनकी मां ने भी किसान आंदोलन में भाग लिया था तथा एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद को सीआईएफ गार्ड ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मारा थप्पड़ और यहां पर कंगना को चाहने वाले हो गए हो गया आहत हैं|

कौन हैं कुलविंदर कौर? जिसने भीड़ में Kangana Ranaut को मारा थप्पड़, CISF की महिला  के बारे में जानें ये 7 बातें
Image Source : Social media

घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताया है अफसोस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सीआईएसएफ कर्मचारियों के एक्शन की निंदा करते हुए कहते हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान दिया है जिन्होंने लिखा है राष्ट्रीय महिला अयोग चंडीगढ़ एयरपोर्ट में हुई घटना से परेशान है तथा इस घटना की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि कुलविंदर कौर के   खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए और उसेतुरंत सस्पेंड कर दिया जाए |

Read Also :

Panchayat Season 3 Review : दो सीजन में ही निचुड़ गया फुलेरा का रस, 

Sanjeeda Sheikh ने पीरियड्स के दौरान heeramandi में हॉट मुजरा सीन शूट कराया

Leave a Comment