Moto G85 5G Smartphone Review In Hindi : 2024 का सबसे फ़ास्ट और प्रीमियम फ़ोन, वो भी आपके बजट में !

Moto G85 5G Smartphone Review In Hindi : Motorola की तरफ से फिर से मोटोरोला G85 5G फोन भारतीय मार्केट में कल 10 जुलाई को लांच किया जा रहा है पिछले से ही यह फोन काफी लोगों के बीच चर्चा में था और साथ ही इस फोन के बारे में  कि यह फोन किसी कीमत में लॉन्च किया जा रहा है और इस फोन का क्या-क्या है स्पेसिफिकेशन तो आईए जानते हैं मोटरोला फोन के बारे में डिटेल से…

Moto G85 5G Smartphone Launch Date In India

Moto G85 5G Smartphone भारत में 10 जुलाई को लांच किया जा रहा है अगर आप लोग एक बजट स्मार्टफोन इतनी कम कीमत में दमदार फीचर के साथखरीदना चाहते हैं तोआप के लिए यह फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इसमें आपको 6.65 इंच का पीओलेड डिस्पले दिया जाएगा साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 चिपसेट मिलने वाला है ड्यूल कैमरा भी दिया जाएगाजो की 50MP SONY LYT- 600 सेंसर होगा यह फोन मोटरोला की तरफ से दमदार फोन लॉन्च किया जा रहा है ।

Moto G85 5G Smartphone Features

Moto G85 5G को यूरोप में Motorola S50 Neo के रीब्रांडेड वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसे Motorola Razr 50 सीरीज के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। अगर भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन यूरोप में लॉन्च किए गए फोन जैसे ही हैं, तो उम्मीद है कि Moto G85 में 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट, तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। तो आईए जानते हैंमोटो G85 5G फोन के स्पेसिफिकेशन तथा कितना होगा इसका कीमतके बारे में विस्तार से…

Moto G85 5G Smartphone Display

Moto G85 5G फोन में आपको 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो बेहद शानदार और शार्प विज़ुअल्स देने वाला है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च किया जा रहा है ।

Moto G85 5G Smartphone Camera

Moto G85 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8MP Ultrawide लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP Front Camera मिलता है।

Moto G85 5G Smartphone Price

अगर बात करें Moto G85 5G फोन की कीमत के बारे में तो इसे भारतीय मार्केट में 12GB रेम प्लस 256GB  मेमोरी वेरिएंट का कीमत 18,999 बताया जा रहा है और इससे कम कीमत में लेना चाहते हैं तो मोटरोला के तरफ से कुछ ऑफर भी दिए गए हैं जिससे आप 1000 कम कीमत में खरीद सकते हैं ।

Moto G85 5G Smartphone Review In Hindi – Conclusion

अगर आप लोग मोटरोला का एक नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिएबेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि मोटरोला का यह बजट रेंज स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स दिए गए ।

1 thought on “Moto G85 5G Smartphone Review In Hindi : 2024 का सबसे फ़ास्ट और प्रीमियम फ़ोन, वो भी आपके बजट में !”

  1. You have written beautiful articles which helped me a lot. Your mobile review articles are very helpful. Keep writing like this in future.

    Reply

Leave a Comment