Oppo Reno 12 series की ग्लोबल लॉन्च  डेट कंफर्म, जान लें स्पेसिफिकेशन और कीमत

भारत में Oppo के स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा Oppo के फोन को काफी पसंद किया जाता है कंपनी द्वारा हर माह में ताबड़ तोड़ अपना लेटेस्ट अपडेट वाली फीचर स्मार्टफोन मार्केट में आती है और फिर से एक बार Oppo ने अपने कुछ अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर बहुत ही चर्चा में नजर आ रही है कंपनी बहुत ही जल्द अपने एक स्मार्टफोन Oppo Reno 12 series को लॉन्च करने के जा रही  है |

हाल फिलहाल Oppo में जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि कंपनी इस महीने के अंत में ग्लोबल लेवल पर रेनो 12 सीरीज को पेश करने जा रही है सामने आई पोस्ट में अपकमिंग सीरीज के डिजाइन के बारे में पता चला है कि ओप्पो AI फोन्स की टैगलाइन से स्पष्ट है

कि इस फोन में ए फीचर आपको देखने के लिए मिलेगा और हम आपकी जानकारी के लिए बता दें यह सीरीज चीन में पहले से ही मौजूद है क्योंकि इसे चीन में पिछले महीने 23 तारीख को लांच किया गया था और फिलहाल में रेनो 12 सीरीज के फ्रंट डिजाइन का खुलासा तो नहीं किया गया है

और इस बार Oppo Reno 12 series को ग्लोबल मार्केट में उतरने के लिए तैयारी कर रही है तो आईए जानते हैं ओप्पो रेनो 12 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट के बारे में तथा इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत  विस्तार से जानते हैं…

Oppose Reno 12 series की ग्लोबल लॉन्च  डेट कंफर्म, जान लें स्पेसिफिकेशन और कीमत
Image Source : Social media

Oppo Reno 12 series Specification

डिस्प्ले – ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो में आपको 6.7 इंच का AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले होगा जो 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। प्रो वेरिएंट में क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन होगी, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में डुअल-एज स्क्रीन होगी।

प्रोसेसर – इन डिवाइस में एक शक्तिशाली MediaTek डाइमेंशन 7300-एनर्जी चिपसेट मिल सकता है, जिसे 12GB LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इसमें 12GB अतिरिक्त वर्चुअल RAM होने की संभावना है 

कैमरा –  Reno 12 Pro में 50MP सेंसर के साथ बेहतर फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है, जबकि Reno 12 में 32-मेगापिक्सल सेंसर है।

बैटरी – इन डिवाइस में एक बडी 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच किया जाएगा |

Oppo reno 12 series  Launch date in India

Oppo ने पिछले महीने चीन में रीनॉल्ट 12 सीरीज को लांच किया था जिसमें की दो मॉडल थे रेनो 12 और रेनो 12 प्रो  शामिल थे अब या कंपनी अधिकारी तौर से खुलासा कर रहा है कि रेनो 12 और रेनो 12 प्रो 18 जून को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा और दोनों में दमदार फीचर के साथ या लॉन्च होगा

Oppo reno 12 series price in India

ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो को मई में चीनी बाज़ार में क्रमशः CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) और CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था । आने वाले ग्लोबल वेरिएंट में कुछ बदलाव किए जाने की उम्मीद है।

Read Also :

Samsung Galaxy F54 5G : 108 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन जीत लिया लड़कियों का दिल

Poco ला रहा 5030mAh बैटरी और 108MP धांसू कैमरा वाला गेमिंग फोन, लॉन्च से पहले आ गया इसका कीमत, इसमें फीचर्स मिलेंगे बेहद दमदार

Leave a Comment